मर्द के अंग को लोह जैसे बनाएंगा अंजीर, शादीशुदा इसांन के लिए रामबाण इलाज!
₹64.73
Oct 10, 2023, 16:20 IST
अंजीर को सेहत का खजाना कहा जाता है।
मर्दें की हर बीमारियों का इलाज अंजीर से किया जा सकता है।
अंजीर का सेवन दूध में भिगोकर खाने से स्पर्मकाउंट बढ़ाने लगते है।
अंजीर में फाइबर काफी मात्रा में पाया जाता है, इससे पेट की दिक्कतें दूर रहती हैं।
अंजीर में मौजूद जिंक टेस्टोस्टेरोन बढ़ाता है, जिससे पुरुषों की कमजोरी दूर होती है।
मूड स्विंग्स से अंजीर का कोई तोड़ नहीं है।
अंजीर में कैल्शियम होता है, हड्डियां कमजोर हैं रोजाना दूध में डालकर अंजीर खाना चाहिए.
अंजीर आयरन से भरपूर होता है, इसे खाने से आयरन की कमी पूरी हो जाती है.