Education Department Big Mistake: शिक्षा विभाग की लापरवाही ने बढाई छात्रों की चिंता, अभिवावकों से मांगे पैसे
₹64.73
Education Department Big Mistake: शिक्षा विभाग की लापरवाही से 23 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप के तौर पर गलती से दो गुणा व कइयों को तीन गुणा स्कालरशिप राशि ट्रांसफर हो गई। इस मामले में आखरी तारिख 20 अक्तूबर है। आखरी तारिख नजदीक आने के कारण पंजाब में छात्रों और उनके अभिवावकों में चिंता है। क्योंकि कई परिवारों ने पैसे खर्च कर दिए है। पैसे वापस न करने वालों पर शिक्षा विभाग क्या एक्शन लेना यह देखना होगा।
अभिभावकों ने खड़े किए हाथ
कुछ दिन पहले छात्रों से करोड़ों रुपए वापस लेने के लिए स्कूलों को नोटिस भेजा गया था। सूत्रों मुताबिक अभी बहुत कम छात्रों ने ये राशि HDFC बैंक में जमा करवा रसीद अपने स्कूल में जमा करवाई है। गरीब परिवारों के छात्रों के सरकारी फरमान से होश उड़ गए हैं। बीते दिन भी कई परिवारों ने स्कूल प्रिंसिपल्स से निवेदन किया है कि वह आने वाली राशि से पैसे काट लें, क्योंकि इस समय उनके पास पैसे नहीं है।
राज्य-केंद्र सरकार मिल कर देते हैं स्कॉलरशिप
मिली जानकारी मुताबिक प्री मैट्रिक स्कालरशिप के तहत एक छात्र को 3500 रुपए स्कालरशिप दी जाती है। इसमें केन्द्र सरकार की ओर से 2100 रुपए जबकि पंजाब सरकार की ओर से 1400 रुपए दिए जाते हैं। वर्ष 2022-23 के अप्रैल- मई में भेजे गए पैसों में पंजाब के 23001 छात्रों को 3500 की जगह 1400 बढ़ाकर 4900 और 694 छात्रों को 3500 की जगह 2800 रुपए बढ़ाकर 6300 रुपए की राशि भेजी गई है। इसे वापस लेने के लिए अब शिक्षा विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है।
डायरेक्टर जनरल ने भेजा नोटिस
छात्रों से राशि वसूल करने के लिए डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से समूह जिले के DEO, प्रिंसिपल और स्कूल मुखियाओं को भेजे पत्रों में ज्यादातर हुई अदायगी को टेक्निकल गलती बताया गया है।
लुधियाना में 1600 छात्रों को भेजी ज्यादा राशि
जिला लुधियाना की बात करें तो यहां 1600 को ज्यादा स्कालरशिप भेजी गई है। जिले से संबंधित अध्यापकों ने बताया कि कई छात्रों को 1400 रुपए ज्यादा स्कालरशिप मिली है जबकि कइयों के खाते में 2800 रुपए ज्यादा आए है। लुधियाना डिप्टी DEO जसविंदर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा पत्र आया है जिसे छात्रों तक पहुंचा दिया है। 20 अक्टूबर तक छात्र वह राशि जमा करवा दें।