Dushera 2023: देश में आज बदल जाएगी 50 साल पुरानी प्रथा, लाल किले पर होने वाला है ये काम

₹64.73
kangana ranaut, kangana ranaut instagram, kangana ranaut net worth, kangana ranaut twitter, kangana ranaut age, kangana ranaut movies, kangana ranaut marriage, dussehra 2023, kangana ranaut dussehra, kangana ranaut dussehra 2023, kangana ranaut dussehra celebration, kangana ranaut lifer story, kangana ranaut ravan dahan, kangana ranaut upcoming movies tejas

Dushera 2023: देशभर में दशहरे के त्योहार की धूम है. बॉलीवुड गलियारों में भी खास तरह से इस पर्व को मनाया जा रहा है. बॉलीवुड की 'धाकड़ क्वीन' कंगना रनौत भी इस बार बहुत ही अलग अंदाज में दशहरे का पर्व मनाने वाली हैं.

जी हां, एक्ट्रेस दशहरे के मौके पर 50 साल पुराना इतिहास बदलने जा रही हैं. कंगना 24 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में दशहरे के उत्सव में शामिल होंगी. वो रामलीला में शामिल होकर रावण का दहन भी करेंगी. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. 

वीडियो में कंगना ने कहा- नमस्ते दोस्तों...24 अक्टूबर को मैं लाल किला स्थापित रामलीला में हिस्सा लेने आ रही हूं. मैं रावण का दहन भी करूंगी. बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित करने. तो इस रामलीला में हिस्सा लें. तो मिलते हैं 24 अक्टूबर को.

वीडियो के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी. 

आपको बता दें कि पिछले साल प्रभास ने दिल्ली आकर रावण का दहन किया था. वहीं, इस बार कंगना ये काम करेंगी. बता दें कि दिल्ली के लाल किला स्थित रामलीला में 50 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई महिला रावण का दहन करेगी. 

कंगना ने वीडियो में रावण के दहन की जानकारी देने के साथ दर्शकों से उनकी फिल्म तेजस को सपोर्ट करने की भी अपील की है. कंगना की तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना पर बेस्ड है. कंगना की फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. देखते हैं कि इसे रिलीज के बाद दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now