किसी भी खास मौके खुशी पर शुरुआत में शैंपन खोलने से होती है.
इसकी बोतल खोलने पर कॉक से निकलने वाली आवाज आकर्षित करती है.
अक्सर आपने देखा होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर सिलेब्रेशन पर शैंपेन लेकर आते हैं.
शैंपेन की जगह कभी किसी और शराब को फ्लॉन्ट क्यों नहीं किया जाता.
जब इसको खोला जाता है तो इसकी अवाज का हर कोई दीवाना हो जाता है.
कहा जाता है कि फ्रेंच रिवॉल्यूशन के बाद पहली बार शैंपेन का प्रयोग होने लगा था.
उस वक्त शैंपेंन की बोतल की अच्छी खासी कीमत हुआ करती थी.
पहले शौपेन बहुत महंगी होती थी, अब शैंपेन के दाम काफी सस्ते हो चुके हैं.
तबसे ही पार्टीज में शैंपेन की बोतल खोली जाने लगी है.
Share this story