क्या आप जानते हैं आखिर क्यों पार्टी में हमेशा शैंपेन की ही क्यों खोली जाती है?

₹64.73
ASC

किसी भी खास मौके खुशी पर शुरुआत में शैंपन खोलने से होती है.

इसकी बोतल खोलने पर कॉक से निकलने वाली आवाज आकर्षित करती है.

अक्सर आपने देखा होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर सिलेब्रेशन पर शैंपेन लेकर आते हैं.

VDS

शैंपेन की जगह कभी किसी और शराब को फ्लॉन्ट क्यों नहीं किया जाता.

जब इसको खोला जाता है तो इसकी अवाज का हर कोई दीवाना हो जाता है.

कहा जाता है कि फ्रेंच रिवॉल्यूशन के बाद पहली बार शैंपेन का प्रयोग होने लगा था.

CSA

उस वक्त शैंपेंन की बोतल की अच्छी खासी कीमत हुआ करती थी.

पहले शौपेन बहुत महंगी होती थी, अब शैंपेन के दाम काफी सस्ते हो चुके हैं.

तबसे ही पार्टीज में शैंपेन की बोतल खोली जाने लगी है.


Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now