शानदार रहा दिव्या तंवर का IPS से IAS बनने का सफर, जानिए क्या पूछा UPSC इंटरव्यू में

₹64.73
sc
 

आईएएस दिव्या तंवर की पूरी पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है. उनका इंटरव्यू भी हिंदी में हुआ.

OIU9IO

दिव्या तंवर साल 2021 में UPSC क्रैक कर IPS बनीं थीं.

OIL

2022 में उन्हें रैंक 105 प्राप्त हुआ और वो IAS के लिए चुनी गईं.

JK

दिव्या तंवर का मॉक इंटरव्यू काफी रोचक है.
YTTY

मॉक इंटरव्यू में दिव्या से सबसे पहले पूछा गया कि वो IPS छोड़कर IAS क्यों बनना चाहती हैं.

SZC

दिव्या ने कहा कि बतौर IAS उन्हें ज्यादा पदों पर काम करने और सीखने का मौका मिलेगा.

ACAX

लेकिन IPS के तौर पर काम सीमित है.

YTIT

IAS दिव्या तंवर मशहूर विकास दिव्यक्रीति सर की फेवरेट स्टूडेंट हैं.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now