शानदार रहा दिव्या तंवर का IPS से IAS बनने का सफर, जानिए क्या पूछा UPSC इंटरव्यू में
₹64.73
Jan 24, 2024, 07:33 IST
आईएएस दिव्या तंवर की पूरी पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है. उनका इंटरव्यू भी हिंदी में हुआ.
दिव्या तंवर साल 2021 में UPSC क्रैक कर IPS बनीं थीं.
2022 में उन्हें रैंक 105 प्राप्त हुआ और वो IAS के लिए चुनी गईं.
दिव्या तंवर का मॉक इंटरव्यू काफी रोचक है.
मॉक इंटरव्यू में दिव्या से सबसे पहले पूछा गया कि वो IPS छोड़कर IAS क्यों बनना चाहती हैं.
दिव्या ने कहा कि बतौर IAS उन्हें ज्यादा पदों पर काम करने और सीखने का मौका मिलेगा.
लेकिन IPS के तौर पर काम सीमित है.
IAS दिव्या तंवर मशहूर विकास दिव्यक्रीति सर की फेवरेट स्टूडेंट हैं.