Delivery Boy Caught in CCTV: डिलीवरी बॉय कर रहा था ये हरकत, सीसीटीवी कैमरे में हुई पूरी घटना, पढ़िए पूरी खबर

₹64.73
Delivery Boy Caught in CCTV: डिलीवरी बॉय कर रहा था ये हरकत, सीसीटीवी कैमरे में हुई पूरी घटना, पढ़िए पूरी खबर

Delivery Boy Caught in CCTV:  गाजियाबाद के वसुंधरा से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग साइट का डिलीवरी बॉय चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से तो नहीं की है लेकिन अमेजन से की है, पर अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। 
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने हर बार की तरह शाम को अमेजन से कुछ सामान मंगवाया। डिलीवरी बॉय सामान लेकर आया और उससे कहा कि पैकेट को बाहर रख दो। इसके कुछ देर बाद अमेजन फ्रेश डिलीवरी एजेंट आया। उसे भी सामान को बाहर रखकर चले जाने को कहा। कुछ देर बाद जब सामान उठाया तो देखा कि उसमें एक पैकट कम था। इसके बाद सीसीटीवी चेक किया तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। 

रंगे हाथों चोरी करता पकड़ा गया अमेजन का डिलीवरी बॉय
वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि अमेजन का डिलीवरी बॉय आता है। पहले से ही बाहर रखे  पैकेट फाड़कर सामान को जेब में रखने की कोशिश करता है। जब सामान जेब में नहीं आता तो वो सामना को गमले के पास छुपा देता है। फिर दरवाजे के पास पहुंचता है। बेल प्रेस करता है।
अंदर से ही उसे सामान बाहर रखने को बोल दिया जाता है। मकान मालिक का कहना है कि असल में ऐसा पैनडेमिक के टाइम से ही चल रहा है। ऐसा भी हुआ है कि सामान कई दिनों तक गेट के बाहर पड़ा रहता था उसे कोई छूता तक नहीं था। यह पहला मौका है जब इस तरह से उनके सामान की चोरी हुई है। 

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
जब इसकी जानकारी सोसायटी के सिक्योरीटी गार्ड को दी तो उन्होंने रजिस्टर में लिखे नंबर पर कॉल किया तो वो नंबर गलत था। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में गुस्सा है। क्योंकि शिकायत करने के बाद भी अमेजन की तरफ से अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now