Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण ने खोला राज बताया हर रोज सोने से पहले करती है ये काम
₹64.73
Oct 10, 2023, 11:45 IST
![SV](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/5d739f8595af7db3d0f18cebd6ffa694.webp?width=823&height=450&resizemode=4)
बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस Deepika Padukone ने फिल्मी दुनिया में काफी अच्छा नाम बनाया हुआ है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने स्किन को लेकर काफी ध्यान रखती है.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सोने से पहले वो ये तीन काम करती है.
इस से Deepika Padukone अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखती हैं.
वो कहती कि रात को सोने से पहले मेकअप को पूरी तरह से हटाना चाहिए.
दीपिका पादुकोण कहती कि मेकअप हटाने के बाद चेहरे की सफाई करती हैं.
मेकअप हटाने के बाद चेहरे की क्लींजिंग करनी जरुरी है, इसके लिए वो नाइट क्रीम लगती है.
Deepika Padukone सोने से पहले मेडिटेशन भी करती हैं.