Chanakya Niti: जिस महिला में होते ये गुण परिवार पति हमेशा रहता खुश, जानिए चाणक्य नीति

₹64.73
DSV

Chanakya Niti: खुशहाल जीवन के लिए एक अच्छा लाइफपार्टनर हो तो फिर परेशानी नहीं होती.

इसके लिए आपको शादी से पहले कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है.

लेकिन ज्यादातर शादियां लड़के के पैसे और लड़की की खूबसूरती पर ही होती हैं.

CSA


कहीं न कहीं आजकल तलाक और एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के मामले बढ़ रहे हैं.
चाणक्य नीति में स्त्री के ऐसे गुणों का वर्णन मिलता है, जो पुरुष के भाग जगा सकते है.

मन से शांत हो
जो महिला मन से शांत हो वह किसी भी परिस्थिति पर में क्रोध नहीं करती है. ऐसी स्त्री अपने पति के जीवन को भी आसान बना देती है.

ASC

धैर्यवान हो
जो महिला धैर्य से काम करती है, वो खराब स्थिति में भी बहुत ही परेशानी का हल निकाल सकती है. पुरुष के घर परिवार को चलाने की अहम जिम्मेदारी उसकी पत्नी पर ही होती है.

SCA

धार्मिक हो
एक धार्मिक स्त्री अपने पति के भाग्य को पलटने की क्षमता रखती है. वह हमेशा अपने परिवार को अधर्म से बचाती है, जिससे परमात्मा की कृपा घर के लोगों पर हमेशा बनी रहती है.

SCA


सबका सम्मान करे
महिला में यदि सही संस्कार हो तो वह कभी भी घर में कलेष नहीं होने देती है. उसे पता होता है कि बड़े से लेकर छोटे तक सबको कैसे खुश रखना है.

Tags

Share this story