Devar Bhabhi Story : देवर की शादी की बात पर भाभी ने किया ये कांड, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

₹64.73
Devar Bhabhi Story : देवर की शादी की बात पर भाभी ने किया ये कांड, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

Devar Bhabhi Story: अलीगढ़ से देवर भाभी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। देवर का अपनी भाभी से अफेयर चल रहा था। 

बाद में घरवालों ने देवर की शादी तय कर दी। शादी से नाराज भाभी ने खौफनाक कदम उठा लिया। 

अलीगढ़ में एक महिला की अपने देवर से अवैध संबंध चल रहा था. 


देवर की शादी कहीं और तय हो गई तो गुस्‍साई भाभी ने उसकी हत्‍या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ली है।

दरअसल, बेगमबाग निवासी श्याम की 28 मार्च की दोपहर को गांव केलनपुर और दिनावली के बीच जंगल में मौजूद एक कुएं में शव मिला था. 

श्याम के पिता सूरज ने अपनी बड़ी बहू पर हत्‍या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. 


इसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर श्याम की भाभी सीमा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सीमा ने पूछताछ में बताया कि उसके अपने देवर के साथ संबंध थे. यह बात पूरे परिवार को पता थी. 

इसके बावजूद ससुराल वालों ने देवर की शादी तय कर दी. एक मई को श्याम की शादी होनी थी, लेकिन वह देवर के साथ अपने संबंध कायम रखना चाहती थी. 

ससुराल वाले इस पर विरोध कर रहे थे. शादी तय होने के बाद से देवर श्याम भी उससे दूर भागने लगा था. 

इसी से नाराज होकर वह अपने मायके दिनावली आ गई।

आरोपी महिला ने बताया कि बीते 27 मार्च को श्याम कचहरी में किसी तारीख पर आया था. इसकी जानकारी सीमा को हो गई. 

इसके बाद सीमा ने उसे फोन कर अपने मायके बुला लिया. इसके बाद सीमा अपने पिता के साथ मिलकर खेत दिखाने के बहाने श्याम को जंगल ले गई.

 यहां एक कुएं में उसे धकेल दिया. कुएं में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सीमा और उसके पिता को जेल भेज दिया है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now