Big Breaking: हरियाणा में अब स्कूलों में परीक्षा भी होगी डिजिटल, नई शिक्षा नीति के तहत होगा ये बड़ा बदलाव

₹64.73
Big Breaking: हरियाणा में अब स्कूलों में परीक्षा भी होगी डिजिटल, नई शिक्षा नीति के तहत होगा ये बड़ा बदलाव

Big Breaking:  हरियाणा में नई शिक्षा नीति के तहत लगातार परिवर्तन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक नई व्यवस्था मौलिक शिक्षा विभाग ने लागू कर दी है। अब सूबे के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट टैब पर एग्जाम देंगे। यह नई व्यवस्था स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा में लागू की जाएगी। मौलिक शिक्षा विभाग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, 10 नवंबर से स्कूलों में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

अभी तक स्कूलों में टैब पर सिर्फ मासिक टेस्ट ही लिए जाते थे। अब बच्चों को वार्षिक और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा भी टैब पर ही देनी होगी। हालांकि अभी बच्चों के पास टैब नहीं हैं। हरियाणा में केवल कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को ही टैब दिए गए हैं। नए फैसले पर सरकार क्या करने वाली है, इस पर जल्द ही स्थिति क्लियर होगी।

टीचर करेंगे स्टूडेंट्स की मदद

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि इस नई व्यवस्था में टीचर्स का भी अहम रोल रखा गया है। एग्जाम के दौरान टीचर्स स्टूडेंट्स की मदद करेंगे। मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से टैब पर ही ऑनलाइन पेपर भेजा जाएगा, जिसको स्टूडेंट्स हल करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन ही एग्जाम का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।

टैब पर पोर्न देखने के हो चुके मामले

हरियाणा में स्कूल विद्यार्थियों को दिए गए टैब में सॉफ्टवेयर क्रैक करके अश्लील सामग्री (पोर्न) देखने के मामले आ चुके हैं। इसको लेकर सूबे की पंचायतों और अभिभावकों के द्वारा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से टैब वापस लिए जाने की मांग भी की जा चुकी है। कई पंचायतों ने इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित कर दिया है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है।

प्रदेश के 8 लाख छात्रों को मिला था टैबलेट

हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षा के लगभग 8 लाख बच्चों को टैबलेट दिए हैं, ताकि वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हुए तकनीक की दौड़ में पीछे न रहें। हरियाणा में हाल ही स्टूडेंट्स के द्वारा टैब के दुरुपयोग किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now