Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली स्‍व‍िंम‍िंग पूल से जैसे ही नहाके न‍िकलीं, न‍िरहुआ ने लिया दबोच

₹64.73
Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली स्‍व‍िंम‍िंग पूल से जैसे ही नहाके न‍िकलीं, न‍िरहुआ ने लिया दबोच

Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की धमाकेदार जोड़ी की एक बड़ी सुपरहिट फिल्‍म है 'सिपाही', जो 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक सिपाही की भूमिका में हैं, जो आम्रपाली की सुरक्षा में तैनात हैं। 

इस फिल्‍म का एक बड़ा मजेदार गाना है 'जेल करवईबु का ए सुग्‍गी', जिसे सुनकर और देखकर आप भी मानें कि यह हिंदी फिल्‍मों जैसा मजा देती है। यूट्यूब पर 'वेब म्‍यूजिक' चैनल ने इस गाने का फुल वीडियो 2017 में ही रिलीज किया था। 

इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे खबर लिखे जाने तक 41 म‍िलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। प्रेमांशु सिंह के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म के गाने 'जेल करवईबु का ए सुग्‍गी' का सीक्‍वेंस बड़ा मजेदार है। निरहुआ अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। 

तभी खूबसूरत आम्रपाली दुबे स्‍व‍िमिंग पूल में डुबकी लगाती हैं। जब वह स्‍व‍िम सूट में बाहर निकलती हैं, तो हर नजर उनकी तरह होती है। ऐसे में निरहुआ का दिल भी डोलने लगता है। वह आम्रपाली दुबे से कहते हैं, 'स्‍वीट स्‍वीट चेहरा पे तोहर क्‍यूट क्‍यूट स्‍माइल... ब्‍यूटी मस्‍त दिखाके माथा फेल करवईबु का... जेल करवईबु का ए सुग्‍गी, जेल करवईबु का।' इस गीत के बोल बड़े मजेदार हैं, जिसे गीतकार श्‍याम देहाती ने लिखे हैं। 

जबकि इसका म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है ओम झा ने। ओम झा ने ही इस गाने को गाया भी है। जिस मस्‍ती भरे अंदाज में उन्‍होंने इस गीत को गाया है, आपको एक पल के लिए मीका सिंह की याद आ जाएगी। यह फिल्‍म 'स‍िपाही' OTT प्‍लेटफॉर्म Zee5 पर उपलब्‍ध है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now