Before Marriage: शादी से पहले पार्टनर से करे ये सवाल, वरना बाद में होगा पछताव
₹64.73
Updated: Jan 25, 2024, 12:49 IST
Before Marriage: शादी के बंधन में बधने से पहले पार्टनर से इन बातों को सवाल ले लेने चाहिए.
शादी एक ऐसा फैसला होता है, जो आपको पूरे जीवन के लिए निभाना होता है.
अगर इन बातों को साफ कर लेते है तो शादी के बाद भी रिलेशनशिप ठीक से चलेगा.
पता करे कही आपका पार्टनर किसी प्रेशर में आपसे शादी करने के लिए तैयार तो ना हुआ.
पहले ही आपने पार्टनर से करियर गोल्स के बारे में पूछे ताकि बाद में परेशानी न हो.
फैमिली प्लानिंग के बारे में जान लें, इससे बाद में इस मुद्दे पर लड़ाई नहीं होगी.
शादी से पहले एक दूसरे की पसंद-नापसंद जानने की कोशिश कीजिए.