इन शानदार कारों में धूमते हैं बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, जानिए कारों का कलेक्शन

₹64.73
sc

हरियाणा के बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दोनों पहलवान काफी फेमस हैं.

KKH

वहीं काफी लोगों को इन पहलवानों के बारें में कारों का कलेक्शन जानने की इच्छा रहती है.

KH

पहलवान बजरंग पूनिया के पास महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी कार है.

KJK

इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया के कार कलेक्शन में फोर्ड की एंडेवर कार भी है.

KJKJ

बता दें कि हाल ही में पहलवान बजरंग पूनिया पद्मश्री को फुटपाथ पर रखने पर सुर्खियों आए थे. 

KJJ

पहलवना बजरंग के पास 45 लाख रुपये कीमत की टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी है.

KHK

ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक के पास डैटसन गो हैचबैक है.

HHF

साक्षी मलिक कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 320डी शामिल है, कार दिखने में काफी आलीशान है.

HF

कुश्ती से सन्यास लेने घोषणा करने वाली साक्षी मलिक भी काफी चर्चा में रही है.

HHGG

साक्षी मलिक को बएमडब्ल्यू सेडान सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी थी.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now