Anshu sood gets Big Package: छात्रा ने पाया 58 लाख से ज्यादा का पैकेज, देश की इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
₹64.73
25 साल की उम्र में पंजाब विश्वविद्यालय से एमबीए करने वाली अंशु सूद ने 58.48 लाख रुपये प्रति वर्ष का अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी वाला कैंपस प्लेसमेंट पैकेज हासिल किया है.
इससे पहले 2022 में वो कैंपस प्लेसमेंट के जरिये नामी विदेशी कंपनी में प्लेसमेंट हासिल करके सुर्खियों में रही हैं. वो कहते हैं ना जहां चाह वहां राह, अंशु ने इस वाक्य को आज सही साबित कर दिया है. पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली अंशू ने सिंगापुर की कंपनी तोलाराम ग्रुप में अंशू ने सेल्स मैनेजर का पद हासिल किया है.
यह ग्रुप फूड और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई फील्ड में काम करता है. बता दें कि साल 2022 की तुलना में बीते साल हाइएस्ट पैकेज में 10 प्रतिशत की बढ़त हुई है. यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद अंशू ने पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) से एमबीए किया है. एमबीए में अपनी इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने एयरटेल के साथ मार्केटिंग इंटर्न के रूप में भी काम किया हुआ है.
मीडिया से बात करते हुए, अंशू ने कहा कि वह 20 लाख का पैकेज की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन वह इससे कहीं आगे जाने में कामयाब रहीं. उन्होंने इसका श्रेय अपने शिक्षकों और यूबीएस प्लेसमेंट सेल द्वारा निभाई गई सहायक भूमिका को दिया है. अंशू का यहां तक पहुंचने का रास्ता इतना आसान नहीं था. साल 2020 में एक कंपनी में काम करने के बाद, उन्होंने एमबीए करने का सोचा क्योंकि उन्हें उस दौरान कम सैलरी मिलती थी.
अंशु का यह कदम आज पूरी तरह सफल हो चुका है. इंटरव्यू के दौरान अंशु ने बाकी उम्मदीवारों के लिए कहा कि वह अखबार, मैगजीन, करेंट अफेयर्स को जरूर पढ़ें, सिर्फ सिलेबस पढ़ेंगे तो सफल होना मुश्किल है