जया किशोरी के अनुसार ऐसे लोग हमेशा रहते है दुखी, जानिए क्या है वो वजह
₹64.73
Jan 9, 2024, 19:45 IST
जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
सोशल मीडिया पर जया किशोरी समाजिक मुद्दों पर जिक्र करती रहती हैं.
हाल ही वो एक वीडियो में बोलती नजर आई कि इस तरह के लोग अक्सर दुखी रहते है.
जब लोग वो अपनी ताकत नहीं समझ पाता, वो अक्सर हमेशा दुखी रहती है.
ऐसे ही लोग सब चीजों को दो कौड़ी की समझते है, जिस वजह से सारा माहौल खराब रहता है.
जया किशोरी कहती कि जब गुस्सा हो आप तब कोई फैसला लेते हैं तो वो गलत होता है.
ऐसे मौके आपका फैसला आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
जया किशोरी कहती है कि आप अपनी ताकत का हिसाब लगाए और दूसरों की नकल न करें।
जया किशोरी कहती है कि सपने देखना ही नहीं, सपनों को पूरा भी करना चाहिए।