इतनी उम्र तक जीवित रहती एक चिड़िया रानी, उम्र जानकर आप भी चौंक जानिए
₹64.73
Jan 8, 2024, 06:35 IST

चिड़िया जैसे दिखने में प्यार लगती है, वैसे ही अवाज भी कानों को प्यारी लगती है.
आपने अगर सुबह – सुबह चिड़िया की आवाज सुनी तो एक अलग ही सकून मिलता है.
हर सुबह इसकी मीठी आवाज हमारे कानों तक पहुंचती है.
अगर हम चिड़िया की गिनती सबसे प्यारे पक्षियों में करे तो यह कहना हमारा गलत नहीं होगा.
लेकिन क्या आप इस प्यारे पक्षी चिड़िया की जिंदगी कितनी लंबी होती है जानते हैं?
हालांकि बहुत कम लोग ही जानते होगी कि एक चिड़िया उम्र कितनी होती है.
यकीन नहीं होगा कि चिड़िया औसतन 3 - 6 साल तक जीवित रह सकती है.
जानकारी के लिए बता दें कि डेनमार्क में चिड़िया अधिकतम उम्र का रिकॉर्ड 19 वर्ष दर्ज हुआ है.
इसका वजन भी करीब 40-50 ग्राम के बीच होता है.