Sapna Choudhary Videos: सपना चौधरी का 'पानी छलके' पर ठुमका देख झूमे कुंवारे, कहने लगे- हरियाणा की छोरी ने हिला दिया म्हारा दिल
₹64.73
Sep 20, 2023, 08:01 IST

Sapna Choudhary Videos: सपना चौधरी ने 'पानी छलके' गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि पूरा हरियाणा उनकी लचकती कमर पर लचक गया है ।
इस गाने पर किसी की नजर उनकी कमर से नहीं हट रही है।
इस गाने पर 86 मिलीयन से भी ज्यादा व्यूज हैं और इसने लोगों को वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया।
हालंकि ये गाना तो पुराना है लेकिन इसे आज भी लोग चाव से सुनते हैं और झूमते हैं।
सपना चौधरी के हरियाणवी गाने और उस पर उनके ठुमके काफी मशहूर हैं।