IAS Apala: दो बार असफल का सामना करने वाली IAS अपाला मिश्रा ने ऐसे पास किया यूपीएससी एग्जाम

₹64.73
DS

IAS Apala: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से यूपीएससी परीक्षा में एक जाना जाता है.

IAS अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की रहने वाली हैं.

 

SAC

 

अपाला की मां डॉ. अल्पना दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं.

IAS अपाला मिश्रा पिता अमिताभ मिश्रा है जो सेना में कर्नल की पोस्ट से सेवानिवृत हैं.

DSV

अपाला मिश्र ने 10 की पढ़ाई देहरादून से की इसके बाद 11वीं व 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की थी.

इसके बाद अपाला ने आर्मी कॉलेज से BDS पास किया और डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की है.

DV

अपाला का सपना था, कि वो समाज सेवा करें, वो बचपन से ही IAS अफसर बनना चाहती थी.

साल 2018 में पहली बार वह UPSC की परीक्षा दी लेकिन वह परीक्षा पास नहीं कर पाई थी.

DV

IAS अपाला मिश्रा ने दिन-रात की मेहनत से साल 2020 में ऑल इंडिया 9वीं रैंक प्राप्त की थी.

साल 2020 में उन्होंने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now