Twitter News Update: ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, नए सीईओ का ऐलान !
₹64.73
Twitter News Update: ट्विटर में हर हो रहे बदलाव के बीच खुद एलन मस्क भी बदल रहे है | जी हाँ , आपके सही पढ़ा | मस्क अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे रहे है | वो अपने बाद किसे इस पद को देंगे यह भी चुनाव हो चुका है |
ट्विटर के नये सीईओ पर काफी चर्चाये बाजार में रही और एक नाम सामने आया है |
READ ALSO : CBSE Result Update: सीबीएसई ने जारी किया परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
अरबपति उद्यमी एलोन मस्क ने हाल ही में एक घोषणा के दौरान लगभग छह सप्ताह में ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा देने के अपने इरादे का खुलासा किया। इसके अलावा, स्थिति से परिचित सूत्रों ने खुलासा किया कि मस्क वर्तमान में ट्विटर के नए सीईओ के रूप में वैश्विक विज्ञापन और साझेदारी की देखरेख करने वाले NBCUniversal के कार्यकारी लिंडा याकारिनो के नाम पर चर्चा कर रहे हैं।
READ ALSO : कैसा रहेगा आज आपका दिन , जानें अपना 12 मई 2023 का राशिफल
मस्क ने दिसंबर में ट्विटर के लीडर के रूप में इस्तीफा देने का वादा किया था और कहा था कि जब उन्हें कोई “”silly enough” होगा जो इस पद को लेने के लिए राजी होगा तो वे इस्तीफा देंगे |