शहर की सड़के अब दिखेगी साफ़, नगर पालिका ने किया ये काम !
पहले के उपकरण फांक रहे धूल ! दीपक शुक्ला (फरुखाबाद) :- शहर की सड़कों पर कूड़ा बिखरने से बचाने के लिए कुछ चिह्नित स्थान कर कूड़ेदान रखने के लिए मंगाए गए थे, लेकिन वह पालिका के स्टोर रूम में रखे ही गल रहे हैं. इतना ही नहीं तीन माह पहले खरीदा गया 25 लाख रुपये का कांपेक्टर 15 दिन से खराब खड़ा है… इससे पहले भी एक नया कांपेक्टर तीन साल तक नगरपालिका