Icc World Cup Pak Vs Afg: अफगानिस्तान की पाक पर जीत में भारत के हीरो का हाथ, नाम जानकर करोगे भाई को सलाम
₹64.73
Icc World Cup Pak Vs Afg: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार वनडे फॉर्मेट में मात दी.
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में ये उसकी दूसरी जीत है. अफगानिस्तान ने टीम एफर्ट के दम पर पाकिस्तान को हराया है लेकिन उसकी जीत में अजय जडेजा का भी बड़ा हाथ रहा है जो कि टीम के मेंटॉर है
अजय जडेजा ने भारत के लिए कई सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और उन्होंने अपने अनुभव को अफगानी खिलाड़ियों के साथ साझा किया. जिसका असर दिख रहा है. धोनी से पहले टीम इंडिया के सबसे कूल क्रिकेटर जडेजा ही माने जाते थे और उन्होंने अफगानी खिलाड़ियों को भी मैदान में कूल रहने का गुर सिखाया है.
जडेजा एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ मानसिक तौर पर मजबूत इंसान माने जाते हैं. वर्ल्ड कप के प्रेशर को कैसे झेला जाए, उन्होंने अफगानी टीम को ये बात सिखाई. जडेजा अपने समय के सबसे बेहतरीन फील्डर और सिंगल-डबल्स से रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने अपनी ये कला अफगानी खिलाड़ियों को भी सिखा दी है. यही वजह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने जडेजा को सलाम किया.