Asia Cup Final India and Sri Lanka: एशिया कप 2023 का फाइनल आज, 3 बजे से फ्री में देख सकेंगे मैच

₹64.73
vsd

Asia Cup Final India and Sri Lanka: एशिया कप फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3 तीन बजे से शुरू होगा.

 

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे.

 

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत-श्रीलंका के बीच 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में जीत मिली.

टीम इंडिया अबतक ने 7 बार एशिया कप जीता है और उनमें से 5 बार फाइनल में उसने श्रीलंका को शिकस्त दी. जबकि 3 बार फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया.

इस बार फाइनल में भारत को जीता का दावेदार माना जा रहा है. वैसे भी भारत 5 सालों से किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट को नहीं जीत पाया है.

आखिरी बार भारत ने साल 2018 में मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विजय हासिल की थी. तब उसने एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंजरी के चलते फाइनल मैच से बाहर हो चुके हैं. फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है.

श्रीलंकाई टीम को भी अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

फाइनल मुकाबले के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी होनी पक्की है. यानी ये 5 बदलाव तो पक्के हैं.

ऐसे में में मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय है.

भारत ने अपने पिछले मैच के दौरान बांग्लादेश के 59 रनों पर चार विकेट निकाले थे.

 लेकिन बाद में गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी रन दे दिए जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम 265 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी.

विश्व कप से पहले भारत को अपने सभी विभागों की तैयारी देखने के लिए अभ्यास मैचों के अलावा चार और वनडे खेलने हैं.

फाइनल में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

फाइनल में श्रीलंका पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now