Punjab News: पंजाब में बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने पर स्वागत, सुशील शर्मा का बड़ा बयान

₹64.73
Punjab News: Welcome to BJP contesting elections alone in Punjab
Punjab News: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 24 हजार बूथों,117 विधानसभा सीटों और सभी 13 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ता दृढ़ता के साथ काम कर रहे है।सुशील शर्मा ने कहा कि 800 के करीब जालंधर शहरी के बूथों पर भाजपा गठन कर चुकी है और इस बार जालंधर लोकसभा के हर बूथ,हर गांव,हर क्षेत्र में पार्टी मजबूत जनादार के बदौलत ही पार्टी जालंधर लोकसभा सीट पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की मान सरकार में गुंडागर्दी,नशाखोरी पूरे प्रदेश में चरम सीमा पर है और इस बार जालंधर की जनता ने आप सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर इन्हें वोट न देने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि जालंधर में भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें लोगों को अपना सुनहरा भविष्य दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले सरकारों में भी भाजपा ने गठबंधन किया था और उस समय भी भाजपा की प्राथमिकता प्रदेश के चौमुखी विकास पर थी और अब पंजाब में अकेले चुनाव लड़ कर पार्टी केन्द्र सरकार की विकासशील नीतियों को चुनाव जीत कर धरातल पर लागू करेगी।उन्होंने कहा कि हमारे लिए पंजाब और पंजाबियत सबसे पहल के आधार पर है और पंजाब में सरकार ना होते हुए भी केंद्र सरकार ने प्रदेश में आवास योजना के तहत लाखों आवास दिए,सम्मान निधि योजना में लाखों किसानों को लाभ दिए जो कि सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों की फसलों का अदायगी भुगतान समय सीमा पर किया और और फसलों के मूल्यों को बड़ी हुई एमएसपी के आधार पर वितरित किया।उन्होंने कहा कि अब विरोधियों के पास पंजाब में केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है इसकी बोखलाहट उनकी घटिया बयानबाजी से साफ झलक रही है।सुशील शर्मा ने ने कहा कि केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर संगत के लिए खोला,पांच तख्तों के लिए ट्रेनें चलाई, 550 सालों का दिवस बड़ी हर्षोल्लास से मनाया,वीर बाल दिवस पर हर साल कार्यकर्मों का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब में 84 के दंगों के दोषियों को सजा दिलवाई, काली सूची खत्म करवाई,अमृतसर गुरु नगरी में जीएसटी खत्म किया,इसके साथ पंजाब में पीजीआई और कैंसर हॉस्पिटल खुलवाए।उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की,अमन शांति और आपसी भाईचारे के लिए प्रदेश में भाजपा का होना जरूरी है।सुशील शर्मा ने कहा कि  मोदी जी के दृढ़ संकल्प ने देशवासियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास को पहले से और ज्यादा  मजबूत किया है और आज उनकी सोच से ही पूरे राष्ट्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now