Punjab News: पंजाब के जालंधर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो में शुक्रवार को लगेगा प्लेसमैंट कैंप
₹64.73
Mar 14, 2024, 14:02 IST
Punjab News: पंजाब के जालंधर में युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो 15 मार्च को दफ्तर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से लगने वाले प्लेसमेंट कैंप में कैपसंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस जियो, आई प्रोसेस (आई.सी.आई.सी.आई.) और एक्सिस बैंक द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए पहुंच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 10वीं/12वीं/डिप्लोमा/ग्रैजुएशन/पोस्ट ग्रैजुएशन योग्यता वाले उम्मीदवार कैंप में इंटरव्यू देने के योग्य होंगे।
डिप्टी डायरैक्टर ने युवाओं से इस प्लेसमैंट कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि अधिक जानकारी के लिए दफ्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।