Punjab News: पंजाब के सांसद सुशील रिंकू ने महाशिवरात्रि पर्व पर जिले भर में आयोजित समारोहों में की शिरकत
₹64.73
Mar 9, 2024, 13:07 IST
Punjab News: पंजाब से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले भर में आयोजित समारोहों में की और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने फ्लोर स्थित श्री गोपाल गोदाम और नूर महल के सत्यनारायण मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि उत्सव में भाग लिया और शिवालय में माथा टेका।
सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि आज इस महापर्व पर सभी भक्तों को प्रण लेने की जरूरत है कि वे भगवान भोलेनाथ के दर्शाए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सुखद बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें काम, क्रोध, मोह लोभ, व अहंकार के विकारों को छोड़कर मानवता के रास्ते पर चलना चाहिए यही भगवान शिव जी का असली उपदेश है।
उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर सभी भक्तों को हार्दिक बधाई दी। सांसद ने कहा कि आज जिस तरह से भोलेनाथ के भक्तों ने जगह-जगह लंगर लगाकर व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करके अपने भक्ति भाव का परिचय दिया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। सांसद ने आदमपुर, फिल्लौर, नकोदर शाहकोट व जालंधर शहर समेत विभिन्न इलाकों में आयोजित धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया।