Punjab Gas Leak : पंजाब की एक फैक्ट्री से हुई गैस लीक, 25 स्कूली छात्रों समेत कई लोग प्रभावित, जांच कमेटी का हुआ गठिन

₹64.73
Punjab Gas Leak : पंजाब की एक फैक्ट्री से हुई गैस लीक, 25 स्कूली छात्रों समेत कई लोग प्रभावित, जांच कमेटी का हुआ गठिन
Punjab Gas Leak : पंजाब की एक फैक्ट्री से हुई गैस लीक, 25 स्कूली छात्रों समेत कई लोग प्रभावित, जांच कमेटी का हुआ गठिन

Punjab Gas Leak : पंजाब की एक फैक्ट्री से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया । फैक्ट्री के नजदीक बने प्राइवेट स्कूल के करीब 24-25 बच्चों समेत कई लोग इसकी चपेट में आए। बताया जा रहा है कि गले और सिर में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में सभी को नंगल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से कई लोगों की हालत ज्यादा खराब थी।

हालांकि हादसे के बाद एक बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना के समय स्कूल में करीब 2 हजार बच्चे मौजूद थे।

Punjab Gas Leak : पंजाब की एक फैक्ट्री से हुई गैस लीक, 25 स्कूली छात्रों समेत कई लोग प्रभावित, जांच कमेटी का हुआ गठिन

बता दे कि पंजाब में रोपड़ जिले के नंगल में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री से गैस लीक होने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस के अलावा रोपड़ की DC प्रीति यादव और SSP विवेकशील सोनी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।


READ ALSO : CBSE Result Update: क्या आज जारी होगा 10 वीं व 12वी का रिजल्ट, जाने वायरल हो रहे सीबीएसई नोटिस का सच

हालांकि एहतियात के तौर पर पूरे एरिया को सील कर दिया गया। सेहत महकमें की कई टीमें एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात कर दी गईं। कहा जा रहा है कि जिस जगह गैस लीक हुई, वहां 300 से 400 लोग हर समय मौजूद रहते हैं। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है।

Punjab Gas Leak : पंजाब की एक फैक्ट्री से हुई गैस लीक, 25 स्कूली छात्रों समेत कई लोग प्रभावित, जांच कमेटी का हुआ गठिन

उधर डीसी प्रीति यादव के अनुसार, जिला प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है जो गैस लीकेज के संभावित कारणों की पड़ताल करेगी। इस कमेटी में सीनियर अफसरों के अलावा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एक्सपर्ट भी शामिल हैं। इस कमेटी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। डीसी ने लोगों से अपील की कि वह पैनिक न करें। सारी स्थिति अंडर कंट्रोल है।

शिक्षामंत्री ने खुद किया ट्वीट
शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने ही ट्वीट कर गैस लीकेज की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हालात को देखते हुए इलाके की सारी एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। मैं खुद भी वहां पहुंच रहा हूं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से छोटे बच्चों और कुछ लोगों को गले व सिर में दर्द की शिकायत हुई है। इन सभी को नजदीकी अस्पताल में रेफर किया गया है।

जिस इलाके में यह फैक्ट्रियां हैं, उसके आसपास कई कॉलोनियां, सरकारी दफ्तर और 15 से 20 गांव हैं जिनमें हजारों लोग रहते हैं। यह एरिया रहने के लिहाज से नंगल का सबसे पॉश और महंगा इलाका है।

READ ALSO : Wrestlers Protest: पहलवानों ने दी बृजभूषण को चुनौती, लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट के लिए है तैयार

सुबह गैस लीकेज की खबर फैलते ही इन बच्चों के परिजन और गांवों के लोग मौके पर इकट्‌ठा हो गए। इन लोगों ने दोनों फैक्ट्रियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। इससे पहले भी इन दोनों फैक्ट्रियों में गैस लीक और ब्लास्ट के कई मामले हो चुके हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now