Punjab Flood: बारिश के पानी ने पंजाब में मचाई तबाही, राजपुरा थर्मल पावर प्लांट में घुसा बाढ़ का पानी
₹64.73
उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है | सडकों पर पानी ही पानी है और पहाड़ों में आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है | वही पंजाब में भी इसका प्रभाव बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है |
पंजाब का पटियाला जिला भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहा है और प्राधिकारियों ने बढ़ते संकट से निपटने के लिए सेना की सहायता मांगी है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां बाढ़ का पानी राजपुरा थर्मल पावर प्लांट के परिसर में घुस गया जिससे संयंत्र की 700 मेगवाट की एक इकाई को बंद करना पड़ा।
प्राधिकारियों ने जिले में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के दलों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया है।
Swinging into action to take stock of the relief and rescue measures going on at the grass root level, Chief Minister @BhagwantMann conducted a whirlwind tour of the rain affected areas. Chief Minister interacted with the people evacuated from low lying areas as well. pic.twitter.com/0XI5Wb13ko
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) July 10, 2023
मुख्यमंत्री ने लिया राहत और बचाव कार्य का जायजा, लोगों से की बातचीत
अधिकारियों ने बताया कि राजपुरा शहर में सतलुज यमुना लिंक नहर तटबंध टूटने के कारण उफान पर है और पटियाला जिला प्रशासन ने सेना से सहायता मांगी है।
पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि राजपुरा के एक निजी अस्पताल में रविवार को बाढ़ का पानी घुस गया जिसके बाद मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया। जिले में सेना की मदद से एक निजी विश्वविद्यालय से करीब 800 छात्रों को सफलतापूर्वक बचाया गया।