Punjab News: पंजाब के बीजेपी नेताओ ने चुनाव आयोग और DGP पंजाब को की जालंधर के अवैध लॉटरी सट्टे दुकानों को शिकायत

₹64.73
Punjab News: Punjab BJP leaders complain to Election Commission and DGP Punjab about illegal lottery betting shops in Jalandhar
Punjab News: पंजाब के जालंधर में लोकसभा चुनावो को लेकर राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव संहिता लागू करने के बाद जालंधर पंजाब मे नेपाल,चक्री,भूटान के नाम पर जालंधर के हर इलाके मे शुरू हुए अवैध लॉटरी सट्टे की दुकने खुलवाने के खिलाफ आज भाजपा जालंधर शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट),जिला कार्यालय सचिव गोपाल किशन सोनी,जिला स्पोक्समैन सन्नी शर्मा,जिला कार्यकारनी सदस्य नरेश विज व मंडल महामंत्री अनुज शारदा ने राष्ट्रीय चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिख कर अपील कर बोला की महानगर के पुरानी सब्जी मंडी(डॉलफिन होटल के सामने)बस्ती अड्डा,मच्छी मार्किट,इंडस्ट्रियल एरिया,सोढ़ल चौंक नजदीक काली माता मन्दिर,वर्कशॉप चौक,पटेल चौंक (ट्रांसपोर्ट दुकाने के सामने व मामा डाबा के साथ)बस स्टैंड,फोकल पॉइंट,मक़सूदा चौंक,रामा मंडी चौंक(पुल के नीचे),चुगीटी चौंक,गुरु नानक पूरा मार्केट,बी.एस.एफ चौंक समेत अलग-अलग इलाको मे अवैध लॉटरी सट्टे के कारोबार को रोकने मे फेल हो चुकी लोकल पुलिस अवैध कारोबारियों असमाजिक तत्वों के सामने घुटने टेक चुकी है।इसलिए तुरंत इस मामले पर डी.जी.पी पंजाब पुलिस को कारवाई के निर्देश देकर इस गोरखधंधे की जांच ई.डी व सी.बी.आई से करवाये ताकि को अवैध कारोबार को सरक्षण देने वाले राजनेताओ व पुलिस अधिकारियों पर नकेल कसी जा सके।इस बारे जानकारी देते भाजपा महामंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बंद किए गए सरकारी लॉटरी के बावजूद पंजाब सरकार के सरक्षण के बाद अवैध लॉटरी सट्टे का कारोबार आम आदमी पार्टी के विधायकों व नेताओ की छत्रछाया मे शुरू हो गया है जिसको चलाने मे जालंधर पुलिस के कुछ अधिकारी भी सहयोग कर रहे है।अशोक सरीन ने कहा पूरे शहर मे इस अवैध कारोबार के चलने को लेकर लोगो मे आम चर्चा चल है कि सट्टे की एक दुकान खोलने को लेकर एक लाख रुपए हर एक दुकान की रिश्वत राजनेताओ व कुछ पुलिस अधिकारियों  की मिलीभगत के चलते वसूली जा रही है।इसी वजह से लोकल पुलिस बेबस 

या उसकी मिलीभगत मुख्य वजह है।इसीलिए इन अवैध कारोबारी लोगो पर कोई कानूनी कारवाई नही हो रही है।तभी तो अलग-अलग इलाको मे बेख़ौफ़ होकर नाजायज़ लॉटरी का कारोबार चलाया जा रहा है।इस बारे जिला स्पोक्समैन सन्नी शर्मा ने कहा चुनाव आयोग इस मामले पर ईडी,सी.बी.आई से जांच करवाये तभी इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने वाले राजनेता व पुलिस अधिकारीयो के नाम सामने आयेगे।क्यूकी लोकल व पंजाब पुलिस के अधिकारी खुद अवैध धड्डे सट्टे के कारोबार को पालन पोषण करने मे लगे हुए है।भाजपा नेताओ ने इस पत्र की कॉपी पंजाब के गवर्नर, मुख्य चुनाव अधिकारी,मुख्य सचिव,गृह सचिव,डी.जी.पी,ए.डी.जी.पी लॉ एंड ऑर्डर,डी.सी व जालंधर चुनाव अधिकारी समेत पुलिस कमिश्नर जालंधर को भेज तुरंत आरोप लगाया कि यह अवैध कारोबार आम आदमी पार्टी को आर्थिक व राजनीतिक लाभ दिलाने के लिए करवाया जा रहा है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now