Khalistan Commando Force : लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या, खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ थे मृतक परमजीत सिंह !

₹64.73
Khalistan Commando Force : लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या, खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ थे मृतक परमजीत सिंह !
Khalistan Commando Force : लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या, खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ थे मृतक परमजीत सिंह !

Khalistan Commando Force : लाहौर में रह रहे खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दो अज्ञात हत्थियार बंद लोगों ने आतंकी को गोली मार दी। घटना पाकिस्तान के लाहौर स्थित जौहर टाउन में घटी ।

बता दे कि आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवर उर्फ मलिक सरदार सिंह खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ थे । परमजीत जौहर कस्बे में सनफ्लावर सोसाइटी में अपने घर के पास सुबह करीब 6 बजे टहल रहा था।

READ ALSO : Mallikarjun Kharge : कांग्रेस का बड़ा दावा : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की करवाई जा सकती हैं हत्या ! एक बड़ी पार्टी के नेता की ऑडियो क्लिप से हुआ बवाल !

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग आए और आतंकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसे बाद में घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परमजीत सिंह को जुलाई 2020 में यूएपीए के तहत भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। पंजाब के तरनतारन के गांव में जन्मे 59 वर्षीय परमजीत सिंह पंजवर सिख उग्रवाद, हत्या, नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी आदि में लिप्त था ।

इससे पहले वह सोहल में एक केंद्रीय सहकारी बैंक में काम करता था। इसके बाद वह पंजाब में आतंकियों के संपर्क में आया है और 1986 में केसीएफ का गठन किया।

READ ALSO : Big Discount Offer : Online सस्ते में मिल रहा iPhone 13, फटाफट उठाए सेल का फायदा ! करे कई हजारों की बचत !

परमजीत पर टाडा एक्ट समेत तमाम धाराओं में करीब 2 दर्ज मामले भारत में दर्ज हैं। अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 1986-87 में पंजाब में कई आतंकवादी समूहों का गठन हुआ था। इनमें से एक केसीएफ (KCF) भी था, इसकी शुरुआत वासन सिंह जफरवाल ने की थी। इसके बाद इसमें सुखदेव सिंह उर्फ सुखा निवासी पंजवार (जो पुलिस विभाग में कांस्टेबल था) शामिल हो गया।

परमजीत वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर में ही रहकर काम कर रहा था । वह पाकिस्तान में युवाओं के लिए हथियारों की ट्रेनिंग की व्यवस्था कर रहा था। साथ ही भारत में VIP’S पर हमला करने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति करता था।

वह अल्पसंख्यकों को भारत सरकार के खिलाफ भड़काने के उद्देश्य से रेडियो पाकिस्तान पर देशद्रोही और अलगाववादी कार्यक्रम प्रसारित कर रहा था। वह ड्रग्स की तस्करी में भी सक्रिय था और तस्करों व आतंकवादियों के बीच एक प्रमुख माध्यम था।

READ ALSO : शादी में हो गया हंगामा, बिना दुल्हन के लौटी बारात ! जानिए कहां का हैं मामला !

1988 में खालिस्तान कमांडो फोर्स ने कुछ शीर्ष राजनीतिक नेताओं की हत्या कर दी थी और अक्टूबर 1988 में एक बम विस्फोट भी किया था । इस समूह ने फिरोजपुर में 10 राय सिखों को मार डाला था।

खालिस्तान कमांडो फोर्स मॉड्यूल 1998 और 1999 में बम धमाकों के लिए जिम्मेदार था। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और विभिन्न आरोपियों को गिरफ्तार किया और हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक बरामद किया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now