Farmers Protest: धरने पर बैठे किसानों ने नहीं खोला नेशनल हाईवे, घर से निकलने से पहले जरुर चेक ये रास्ता

₹64.73
Farmers Protest: धरने पर बैठे किसानों ने नहीं खोला नेशनल हाईवे, घर से निकलने से पहले जरुर चेक ये रास्ता

Farmers Protest: पंजाब के जालंधर में धरने पर बैठे किसानों ने रेलवे ट्रैक खोल दिया। आज सीएम भगवंत सिंह मान से मीटिंग होने का आश्वासन मिलने पर किसानों ने रेलवे ट्रैक खोलने का फैसला लिया, लेकिन दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे अभी भी बंद है। पिछले 24 घंटे से रेलवे ट्रैक बंद पड़ा था।

ट्रैक बंद होने से आज करीब 40 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें से 24 ट्रेनों को रद्द किया गया था। इससे पहले गुरुवार को करीब 51 ट्रेनें रद्द हुई थी।

आज किसानों के धरने का चौथा दिन है। गन्ने का रेट बढ़ाने और दूसरी मांगों को लेकर किसान लुधियाना की तरफ जाते वक्त PAP चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली में नेशनल हाईवे को बंद करके बैठे हैं। हाईवे जाम होने से सैकड़ों लोग परेशान हैं। हालांकि देर रात किसानों द्वारा हाईवे की सर्विस लेन खोल दी गई थी। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा था।

गुरुवार को प्रभावित हुई 142 ट्रेनें
जालंधर-जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को फगवाड़ा और लुधियाना से ट्रेन पकड़नी पड़ी। वहीं, अमृतसर के यात्रियों को भी फगवाड़ा और लुधियाना ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ा। गुरुवार को करीब 142 ट्रेनें प्रभावित हुई थी, जिसमें 130 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और 12 लोकल गाड़ियां थी। कुल 63 गाड़ियों के रूट बदले गए थे।

लुधियाना, जालंधर और अमृतसर आने वाली कुल करीब 51 ट्रेनें कैंसिल की गई थी। साथ ही दर्जनों ट्रेनें ऐसी हैं जो कि लुधियाना, जालंधर और अमृतसर के लिए कैंसिल की गई थी।

सीएम मान ने किसानों के लिए किया था ट्वीट
बुधवार को CM भगवंत मान के किसानों को हाईवे जाम कर लोगों को परेशान न करने की दो-टूक नसीहत दी थी। इसे लेकर सीएम मान ने ट्वीट भी किया था। जिसके बाद किसानों और सरकार आमने सामने आ गई थी। हालांकि जालंधर पुलिस बैरिकेडिंग करने के बावजूद किसानों को रोक नहीं पाई।

26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करेंगे किसान
इससे पहले बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों की एक बैठक होनी थी, जो नहीं हो सकी। इससे नाराज किसानों ने ऐलान किया कि जब तक सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। इसके साथ संगठन 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच भी करेंगे।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now