Big Breaking: भगवंत मान सरकार ने भंग की 13 हजार पंचायतें
₹64.73
Aug 11, 2023, 15:11 IST
पंजाब में सभी पंचायते भंग कर दी गई है और इसके लिए आज सरकार ने आदेश जारी कर दिया गया है |
पंजाब में मौजूदा 13 हजार से ज्यादा पंचायतें हैं, जिनमें सरकार इलेक्शन करवाएगी।
एक खबर के अनुसार पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव 25 नवंबर को और ग्राम पंचायतों के चुनाव 31 दिसंबर को कराए जा सकते है |
पंजाब पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 29-ए के अधीन भगवंत मान सरकार ने पंचायतों को भंग करवा दिया है |
राज्य सरकार पंचायती रिकॉर्ड को सहेज व सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अफसर, पंचायत अफसर, जूनियर इंजीनियर और ग्रामीण विकास अफसर प्रबंधक नियुक्त किए जा रहे हैं।