Odisha Train Accident: बालासोर के ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 280 पहुंची, कई और ट्रेनें की गई रद्द

₹64.73
Odisha Train Accident: बालासोर के ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 280 पहुंची, कई और ट्रेनें की गई रद्द
Odisha Train Accident: बालासोर के ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 280 पहुंची, कई और ट्रेनें की गई रद्द

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत हुई, जबकि 1000 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा के पास डिरेल हो गईं। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेल एक मालगाड़ी टकरा गई।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी सरकार के 9 वर्ष पुरे होने पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है|

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे

हादसे वाले रूट की 6 ट्रेनें रद्द-
हादसे वाले इस रूट की 6 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। साथ ही पास के स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

Tags

Share this story