UP : योगी आदित्यनाथ को मिली जल्द जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर आया मैसेज ! जानिए कौन था धमकी देने वाला !
₹64.73


लखनऊ, 25 अप्रैल ( ब्यूरो ) : यूपी में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सीएम योगी ने अनेकों कठोर कदम उठाए, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है । जानकारी के अनुसार बदमाशों ने डायल 112 को मैसेज भेज कर योगी आदित्यनाथ धमकी दी है । धमकी भरा मैसेज आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । तुरंत केस दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई।
बता दें कि यूपी ATS समेत सभी एजेंसियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी को ये धमकी उस वक्त मिली है जब माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर चल रही हैं।
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा। धमकी मिलने के बाद ‘112’ के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अब तक क्या सामने आया?
मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे डायल 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वॉट्सऐप डेस्क पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज मिलता है। ये मेसेज 9158 नंबर से आया था। उक्त नंबर का यूजर कथित तौर पर रिहान नामक युवक बताया जा रहा है।