Wrestlers Protest: सरकार ने लिया 15 जून तक का समय, नहीं हुई बृजभूषण की गिरफ्तारी तो पहलवान फिर से शुरू करेंगे धरना-
₹64.73


Sonipat Wrestlers Panchayat: आज सोनीपत में पहलवानों ने पंचायत बुलाई गई | इस पंचायत में सभी किसान नेताओं, महिलाओं, खाप प्रधानों और महत्वपूर्ण लोगों को बुलाया गया है |
बजरंग पुनिया ने बताया कि इस पंचायत हम पहलवान अपनी बात रखेंगे और बुलाये गये माननीय अपनी बात रखेंगे | उसके बाद जिस पर सभी की सहमती बनेगी वही निर्णय फ़ाइनल होगा | जिसके बारे में बाद में सभी को बुलाये गये प्रतिनिधियों द्वारा बता दिया जायेगा |
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है,बजरंग पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र ने 15 जून तक का समय लिया है,उसके बाद बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए फिर से धरना दिया जाएगा |
ध्यान से सुन लो गुंडे "बिरजू" को बचाण वालो चश्मदीद अंतरराष्ट्रीय रेफरी की जुबानी… "कब हुआ, कहा हुआ और कैसे कैसे हुआ"
— Kisan IT Cell
इब इन्हें भी धमकी दिलवा दो?#WrestlersProtest #ArrestBrajbhusanNo@Phogat_Vinesh pic.twitter.com/dpkIkVn6Fv![]()
(@Kisan_ItCell) June 9, 2023
आपको बता दे कि अब तक दो गवाह ऐसे सामने आये जो पूर्व WFI प्रमुख पर लगे आरोपों को सही ठहरा रहे है |