Wrestlers Protest: अयोध्या में होने वाली रैली हुई रद्द होने पर क्या बोले WFI के पूर्व प्रमुख बृज भूषण-
₹64.73
पहलवानों और WFI के पूर्व प्रमुख बृज भूषण के बीच का टकराव बढ़ता ही जा रहा है | जहाँ पहलवान WFI के पूर्व प्रमुख बृज भूषण की गिरफ्तारी पर अड़े हुए है वही बृज भूषण इन सभी आरोपों को झूठ बता रहे है |
“जन चेतना महारैली” के नाम से 5 जून को अयोध्या में होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गई है |
इसे लेक बृज भूषण ने अपने फेसबुक पर एक लेख लिखा और जिसमे उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए इस रैली को स्थगित कर दिया गया है |
गुरुवार को लक्ष्मण किला मंदिर में एक नए भवन का उद्घाटन करने वाले कैसरगंज के सांसद ने कहा था,’देश भर में POCSO अधिनियम का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है. सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए हम राम कथा पार्क में जन चेतना रैली करेंगे.’
पहलवान अपने सभी मैडलों को गंगा में बहाने पहुंचे तो किसान नेता नरेश टिकैत ने उनके मैडल लेकर पहलवानों से पांच दिन का समय लिया था |
साथी किसान नेता ने सरकार को भी 5 दिन अल्टीमेट दिया था |
1 जून को मुज्जफरनगर में और आज हरियाणा में महा पंचायत हो रही है | उसके बाद ही पहलवान अपनी अगली रणनीति बनांएगे |
वही राकेश टिकैत ने भी सरकार को खुले मंच से कहा है कि किसानों के ट्रेक्टर अभी कहीं गये नहीं है | वे हर सुरत में पहलवानों के साथ है और देश की बेटियों उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है |
वही बृज भूषण बार -बार नार्को टेस्ट की मांग कर रहे है और कह रहे है कि अगर एक भी दोष सिद्ध हो गया वो वे खुद को फंसी लगा लेंगे |