दिल्ली जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान पदक लौटाएंगे वापिस, आधी रात पुलिस से बनी टकराव की स्थिति, महिला पहलवान लगी रोने !
₹64.73


दिल्ली 4 मई, ( विशेष संवाददाता ) : दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। भारी हंगामे की खबर सुन काफी लोग देर रात जंतर मंतर भी पहुंचे।

हालांकि जानकारी के अनुसार कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। झड़प के बाद आहत होकर विनेश और साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं।

वही बजरंग पूनिया ने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।
इसी बीच बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम चिट्ठी लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

बता दे कि माना ये जा रहा है कि जब आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ये फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। जिन्हें धरना स्थल पर ले जाने पर विवाद हुआ।
पहलवानों ने कहा कि बारिश के चलते सड़क गीली हो गई थी। जब धरना स्थल पर बिस्तर लेकर पहुंचे तो पुलिसवालों ने रोक लिया। नशे में पुलिसवालों ने मारपीट की और अपशब्द कहे।