Wrestlers Protest Update: बबीता फोगाट ने फिर से जन्तर-मंतर पर बैठे पहलवानों को लेकर दिया विवादित बयान, राजनीति करने के लगाए आरोप
₹64.73


Wrestlers Protest Update: देश में जन्तर-मंतर राजनीति का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है |
जन्तर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर आये दिन बीजेपी की तरफ से कोई न कोई ऐसा बयान आता रहा है जो डिबेट का मुद्दा बन जाता है | बीजेपी नेत्री और पूर्व खिलाडी बबिता फोगाट ने जहाँ उनके हाथ से रिपोर्ट छिनने की बात कही थी आज वही धरने को राजनीतिकरण का जरिया बता रही है |
बबीता फोगाट ने अपने फेसबुक पेज पर लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा और विनेश फोगाट का सीधे नाम ना लेते हुए राजनीति कैरियर की शरुआत करने के लिए धरने पर प्रियंका वाड्रा को गले लगाने का आरोप लगाया है |
बबीता फोगाट ने फेसबुक वाल पर लिखा,” एक किसान पिता द्वारा सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 6 बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के अखाड़े तक पहुंचाने का सफर और संघर्ष कितना कठिन होता है इसका मुझे अच्छी तरह से ज्ञात है इसलिए मैं सभी महिला खिलाडियों के संघर्ष के साथ थी, हूं और रहूंगी और भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास होने के नाते न्यायिक तौर पर उनके लिए हमेशा लड़ती रहूंगी। जो मुझ पर राजनीतिक आरोप लगा रही है उन्हे बताना चाहूंगी की मुझे गर्व है की मैं एक राष्ट्रवादी विचारधारा Bharatiya Janata Party (BJP) से जुड़ी हूं और जुड़ी रहूंगी। परंतु मुझे लगता है कि आप जरूर जंतर-मंतर से अपनी राजनीति कैरियर की तलाश कर रही है जहां पे आपने खिलाड़ियों के मंच को सभी विपक्षी राजनेताओं का अखाड़ा बना दिया है। Priyanka Gandhi Vadra का गले लगाना आपके भविष्य की राजनीतिक मनसा की कहानी कह रहा है।“
इसी पोस्ट के साथ ही राजनीति गलियारे में एक नई बहस की जंग भी छिड़ गई है |