हरियाणा की महिलाएं कराएंगी राहुल गाँधी की शादी, देखिये सोनिया गाँधी का क्या था रिएक्शन

₹64.73
हरियाणा की महिलाएं कराएंगी राहुल गाँधी की शादी, देखिये सोनिया गाँधी का क्या था रिएक्शन

राहुल गांधी 8 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत में पहुंचे थे तो कुछ महिलाओं ने प्रियंका गाँधी का घर देखने की बात कही थी | तब  राहुल गांधी के बुलावे पर यहां की महिलाएं सोनिया गांधी के घर खाने पर पहुंची।

महिलाओं के स्वागत के लिए सोनिया के साथ राहुल-प्रियंका भी मौजूद रहे। इस दौरान तीनों की हरियाणा की महिलाओं से खूब चर्चा हुई और हँसी मजाक हुआ । 

महिलाओं ने सोनिया गांधी से राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल किए। इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि आप लड़की ढूंढो न। राहुल गांधी ने भी अपनी शादी को लेकर कहा कि अगर वे ढूंढेंगी तो वे जरुर करेंगे ।

सोनीपत की महिलाये उपहार के तौर पर गाय और भैंस का देशी घी और छाछ लेकर गई थी |

आपको बता दे 8 जुलाई को जब राहुल गाँधी सोनीपत गये थे तो इन्ही महिलाओं के साथ उन्होंने धान भी लगवाए थे और राहुल के इस व्यवहार को देख हर कोई हैरान था |

राहुल के सोनीपत दौरे के दौरान एक महिला ने कहा था कि उसे मोतिया की वजह से दिखता नहीं है। इस पर राहुल ने उनका ऑपरेशन कराने का वादा किया था। राहुल की टीम ने ये ऑपरेशन करवा दिया। सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे ग्रुप में वह महिला भी थी। राहुल ने उन्हें देखकर हालचाल पूछा और काला चश्मा लगाए रखने की सलाह दी।

Ad3

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now