WFI Election Controversy: पहलवान विनेश फोगाट की माँ ने क्या कहा बेटी के पुरस्कार के लौटाने ऐलान पर, बहन बबीता फोगाट ने नहीं दिया कोई बयान

₹64.73
WFI Election Controversy: पहलवान विनेश फोगाट की माँ ने क्या कहा बेटी के पुरस्कार के लौटाने ऐलान पर, बहन बबीता फोगाट ने नहीं दिया कोई बयान

WFI Election Controversy: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में विनेश फोगाट ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन दोबारा हुए चुनाव में बृजभूषण के करीबी के अध्यक्ष बनने पर जहां साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास ले लिया. वहीं, बजरंग पुनिया ने पद्मश्री सम्मान लौटा दिया. वहीं, दंगल गर्ल और पहलवान विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही अर्जुन पुरस्कार भी सरकार को वापस कर दिया है.

ऐसे में अब विनेश फोगाट की मां प्रेमलता ने बेटी के पदक वापिस करने पर उसके जज्बे को सलाम किया. विनेश की मां ने कहा कि बेटी ने उसका दूध नहीं लज्जाया, बल्कि दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं. देश के लिए मेडलों की बौछार करने के बाद भी बेटी ने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है.

दरअसल, गांव बलाली में विनेश फोगाट के देश के लिए मेडल जीतने से लेकर पहलवानों के आंदोलन और मैडल वापस करने तक की चर्चाएं हुक्के पर भी हो रही हैं. इसी बीच विनेश की माता प्रेमलता से पूरे मामले पर बात की तो उनका दर्द सामने आया. कैमरे पर आने से मना करते हुए प्रेमलता बोली कि बेटी ने न्याय की लड़ाई लड़ी है और दूध नहीं लज्जाया. उन्होंने बताया कि बेटी विनेश को प्रधानमंत्री के साथ देखकर खुशी हुई थी, लेकिन विनेश ने बेटियों के न्याय को लेकर जा संघर्ष करना पड़ा वह दुखदाई है. जब बेट विनेश ने मेडल जीते तो पूरा देश खुशियां मना रहा था और आज बड़ा दुख होता है जब उसे अपने पदक वापिस करने पड़े.

बहन ने नहीं दी थी प्रतिक्रिया

प्रेमलता ने कहा कि कुश्ती संघ के मामले में बड़े पहलवान सड़कों पर आए और अब ऐसा दिन देखना पड़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस मामले में दखल देते हुए बेटियों को न्याय दिलाने की मांग की. बता दें कि विनेश की बहन बबीता फोगाट ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया था. बबीता भाजपा से जुड़ी हुई हैं. विनेश ने तीन राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीते हैं. वह ऐसा करने वाली इकलौती भारतीय महिला पहलवान हैं.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now