Voluntary Retirement: जवान छोड़ रहे है सिक्यूरिटी फोर्सेज , अकेले CRPF से एक साल में इतने जवानों ने ली वॉलंट्री रिटायरमेंट

₹64.73
Voluntary Retirement: जवान छोड़ रहे है सिक्यूरिटी फोर्सेज , अकेले CRPF से एक साल में इतने जवानों ने ली वॉलंट्री रिटायरमेंट

Voluntary Retirement: सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राजेंद्र कुमार के लिए कमांडेट बनना ड्रीम जॉब थी, लेकिन इस साल उन्होंने ने भारी मन से इस नौकरी को अलविदा कह दिया। 35 साल के कुमार एंटी-नक्सल
कोबरा यूनिट और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में काम कर चुके थे। कुमार के लिए यह वर्दी एक तरह से उनकी दूसरी चमड़ी थी। 

इस नौकरी को अलविदा कहना उनके लिए काफी भावनात्मक और दर्दनाक फैसला था। दरअसल, उन्हें लगा कि उन्हें इस नौकरी में वह मान-सम्मान नहीं मिल रहा है, जिसकी उन्होंने ने उम्मीद की थी। इस वजह से वह काफी निराश थे।
कुमार सीआरपीएफ (CRPF) को अलविदा कहने वाले अकेले शख्स नहीं है।  मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ से पिछले तीन साल में वीआरएस यानी वॉलंट्री रिटायरमेंट के मामलों में तकरीबन 250 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन साल में हर रोज 7 कर्मियों या अफसरों ने इस फोर्स से वॉलंट्री रिटायरमेंट लिया। इनमें से कई युवा अधिकारी हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल को अलविदा कह रहे हैं। साथ ही, कई अन्य स्टाफ भी इस विकल्प पर विचार कर रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 से 2022 तक 7आतंकवादियों और नक्सलियों का सफाया करने वाले और कई मेडल हासिल करने वाले कई कर्मियों ने सीआरपीएफ को अलविदा कह दिया है। 840 अफसरों ने वीआरएस (VRS) लिया है। साल 2021 और 2022 में इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। साल 2020 में यह आंकड़ा 1320 था, जो 2021 और 2022 में क्रमशः 3,501
और 3,019 रहा। 

सीआरपीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पिछले दो साल से पहले यह आंकड़ा 3,000 से कम था। हालांकि, पिछले दो साल में वीआरएस लेने वालों की संख्या 3,000 से ज्यादा रही है।

आंकड़ों से यह भी पता चला है कि फोर्स में खुदुकशी के मामले भी बढ़ रहे हैं। दूसरा विकल्प नहीं होने के बावजूद जवानों और अफसरों द्वारा वीआरएस लेने की मुख्यवजह इस जॉब को लेकर बोरियत है। खुदकुशी को लेकर सरकार ने कोई स्टडी नहीं की है, लेकिन सुरक्षा बल के विश्लेषण में पता चला है कि इसके पीछे निजी और घरेलू वजहें मुख्यरूप से जिम्मेदार हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now