Viral News: यूनिवर्सिटी में सरेआम मंच से की गई ऐसी ऐसी बातें, सुनकर सभी कर ले अपने कान बंद, जानिए पूरा मामला
₹64.73

Viral News: लखनऊ की RML लॉ यूनिवर्सिटी में जो हुआ उसने न सिर्फ दर्जनों छात्राओं को अपमानित किया बल्कि समाज और तंत्र को भी शर्मसार करने का सबब बन गया। मंच से छात्राओं की बॉडी, रिलेशन और प्राइवेट पॉर्ट तक की बात की गई।
डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बेशर्म हरकत को जांच की आड़ में डेढ़ महीने से बात दबाता रहा। पूछने पर कुलपति ने कहा- मुझे 16 सितंबर को जानकारी मिली।
जबकि छात्राएं डेढ़ महीने से न्याय के लिए भटक रही हैं।
मामला यह है कि देश की टॉप क्लास लॉ यूनिवर्सिटी की पहचान रखने वाले इस संस्थान में फ्रेशर्स पार्टी हुई।
जिसमें एक छात्र ने मंच से डबल मीनिंग लैंग्वेज में स्पीच दी। उसने कई छात्राओं का नाम लेकर उनके चेहरे, बॉडी, पर्सनल रिलेशन और प्राइवेट पार्ट्स तक पर कमेंट किया।
इस दौरान वहां शायद ही कोई ऐसी छात्रा हो जिस पर उसने अभद्र और आपत्तिजनक भाषा न बोली हो।
इसी सीनियर छात्र पर आरोप हैं कि जूनियर छात्राओं पर बॉडी शेमिंग, होमोफोबिया, महिलाओं की क्षमता और रिलेशन पर नाम लेकर कमेंट़्स किए।
उसने मंच से लड़कियों का नाम लेकर बताया कि कौन किसके साथ रिलेशन में है। कपल के बीच की सीक्रेट बाते भी उसने बताई।
अब इसके वीडियो भी सामने आए हैं। छात्राएं आरोपी छात्र पर कार्रवाई की मांग करती हुई डेढ़ महीने से भटक रही हैं।
जूनियर छात्राओं का आरोप हैं कि इस दौरान फीमेल स्टूडेंट्स को टारगेट किया गया। उनकी बॉडी, कैरेक्टर, प्राइवेट लाइफ और प्राइवेट पार्ट्स पर कमेंट किया गया।
इस मामले का मुख्य आरोपी छात्र विश्वविद्यालय के LLB 3rd का ईयर स्टूडेंट है।
मामला तूल पकड़ता देख लॉ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने BBAU की सीनियर फैकल्टी डॉ. सुदर्शन वर्मा की अगुवाई में पहले से बनी ICC कमेटी को भंग करते हुए नई 12 सदस्यीय ICC कमेटी का गठन कर दिया।