Vinesh Phogat : विनेश फोगाट को मिला ससुराल के गांव के लोगों का समर्थन, दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे ग्रामीण
₹64.73
- ग्रामीणों ने कहा गांव की बहू को हक दिलाने के लिए बच्चों सहित जंतर मंतर पर बैठेंगे ग्रामीण
- गांव की सरपंच ने कहा जब तक देश में बहू बेटी का सम्मान नहीं तो क्या फायदा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का
Vinesh Phogat : दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में अब खुलकर लोग सामने आने लगे हैं। अब खिलाड़ी विनेश फोगाट की ससुराल वाले भी उसकी सपोट में दिल्ली रवाना होंगे। बता दे की पिछले कई दिनों से खिलाड़ी दिल्ली धरना दे रहे है।
खिलाड़ी विनेश फोगाट की ससुराल जुलाना खंड के गढ़वाली गांव में हैं । गढ़वाली गांव आज एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि गांव की बहू के सम्मान के लिए पूरा गांव उसका समर्थन करता है । वहीं पंचायत में फैसला लिया गया कि खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए और गांव की बहू के मान के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर कुच करेंगे ।
गांव की महिला सरपंच पूनम ने कहा कि उनके गांव की बहू है और वह आज अपने हक के लिए धरने पर बैठी है, ऐसे में हम सभी महिलाओं का फर्ज है कि उसका समर्थन करें और दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर बच्चों सहित बैठेंगे ।
उनका कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा, वही ग्रामीणों ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो पाया है लेकिन सरकार और उसी को बचाने का प्रयास कर रही है । ऐसे में सरकार का वादा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पूरी तरह खोखला नजर आ रहा है ।
READ ALSO : खंड विकास अधिकारी ‘जीपीडीपी’ बना कर जल्द अपलोड करवाएं : मुख्यमंत्री
महिला सरपंच का कहना है कि उनकी बहन को आज अपनी मांग के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है, वह किसी गांव की बहू बेटी नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है । उन्होंने कह कि जब मेडल जीत कर लाते हैं तो वही देश उनके सम्मान में खड़ा होता है, लेकिन आज जब उनका हक की लड़ाई की बात आ रही है तो सरकार उनका शोषण कर रही है ।
Julana
Reporter -Vijender Swami