Urea New Price: किसान भाईयों की बल्ले बल्ले, यूरिया के नए रेट जारी
₹64.73
Jan 6, 2024, 08:30 IST

Urea New Price: किसानो के लिए राहत भरी खबर, खाद के रेट हुए कम जाने कीमत किसानो के लिए आया यह बड़ा अपडेट
किसान भाईयों की बल्ले बल्ले, यूरिया के नए रेट जारी
आपको जानकारी के लिए बता देते है की सल्फर युक्त खाद का 40 किलो का बैग अब महज 266.50 रूपये में मिलेगा | इससे पहले सरकार ने डीएपी खाद के बढ़ते मूल्यों पर रोक लगाई थी | क्योकि यह खाद में नाइट्रोजन और फास्फोरस दोनों हो उपस्थित होते है। इसलिए यह खाद भारत के किसानो की पहेली पसंद बना हुआ है। जी हां एक फॉस्फेट खाद वह खाद होता है जहा की नाइट्रोजन और पोटेशियम जैसे अन्य पौधों की खुराक की तुलना में फास्फोरस के उच्च अभिसरण को बताती है।