यूपी STF ने अतीक के बेटे असद का किया एनकाउंटर, वहीं झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

₹64.73
यूपी STF ने अतीक के बेटे असद का किया एनकाउंटर, वहीं झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया
यूपी STF ने अतीक के बेटे असद का किया एनकाउंटर, वहीं झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

झांसी, 13 अप्रैल (अभिषेक ) : यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है । यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है । इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि कर दी है।

माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है । इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया । झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है । दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है ।

एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है । दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई । उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों में से दो को ढेर कर दिया गया । यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया । इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है ।

परीक्षा डैम के इलाके में छिपे थे दोनों शूटर
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम आज झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पारीछा डैम के इलाके में छिपे बैठे थे । यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया ।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now