ट्रैफिक पुलिस की होगी बल्ले -बल्ले, मिलेंगे AC वाले हेलमेट

₹64.73
ट्रैफिक पुलिस की होगी बल्ले -बल्ले, मिलेंगे AC वाले हेलमेट

तेज गर्मी और हुमस भरे दिनों में ट्राफिक पुलिस के लिए काम करना और सड़क पर बड़ा मुश्किल हो जाता है|

मिली जानकारी के अनुसार हेलमेट के अंदर एसी चलने के लिए बैटरी 

जानकारी के मुताबिक, हेलमेट को पावर देने के लिए बैटरी का यूज किया गया है, जो पुलिस कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ धूल, धूप और प्रदूषण से बचाएगा. इस प्रयोग के चलते हाल ही में अहमदाबाद में ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिसकर्मी एसी हेलमेट पहने हुए देखे गए| 
आम तौर पर इस तरह की सुविधाएं ट्राफिक पुलिस को मिलती | सुविधाओं के आभाव में उन्हें ड्यूटी के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है | 

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आमतौर पर बारिश में रेनकोट और सर्दियों में जैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं |

दिखने में ये हेलमेट आम हेलमेट जैसा ही है जिसमे अंदर एक पंखा लगा हुआ है जो एसी की तरह ठंडी हवा देता है |
 एक बार चार्ज होने के बाद कई घंटे तक चलता है | हेलमेट की बैटरी को कमर पर बांधना होता है जो हेलमेट से जुडी होती है |
भी ये प्रयोग अपने शुरुआती चरण में है| कर्मचारियों के लिए यह कितना उपयोगी होगा, इसकी जानकारी इसके पूरा होने के बाद ही सामने आएगी|


 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now