Tina Dabi Baby Boy Photo: IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, फटाफट से देखें आप भी
₹64.73

Tina Dabi Baby Boy Photo: IAS टीना डाबी चर्चित आईएएस अधिकारियों में गिनती होती है, वो बहुत फैमस हैं.
IAS टीना डाबी अक्सर ही चर्चा में रहती है, चाहे काम को लेकर या फिर अपनी निजी लाइफ से.
आपको बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले टीना डाबी ने पहले बेटे को जन्म दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि IAS टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर है.
IAS टीना डाबी ने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था.
लेकिन अब तक लोगों के सामने टीना डाबी के बेटे की फोटो टीना के फैंस सामने नहीं आई थी.
लोग बच्चे की फोटो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया पर बच्चे की पहली फोटो शेयर की है.
इस फोटो में देख सकते है, आप टीना का छोटी बहन IAS रिया डाबी के हसबैंड IPS मनीष कुमार हैं.
IPS मनीष कुमार के हाथों में IAS टीना डाबी का बेटा है.
तस्वीरों में टीना डाबी के बेटे को मौसा यानि टीना के जीजा बच्चे का लाड़ कर रहे हैं.
29 साल की उम्र में अपनी पहली संतान के रूप में बेटे को जन्म दिया है.