Tech Update: कई देशों ने भेजा एप्पल को नोटिस हटानी, एप्प स्टोर से हटानी पड़ी ये एप्लीकेशन 

₹64.73
Tech Update: कई देशों ने भेजा एप्पल को नोटिस हटानी, एप्प स्टोर से हटानी पड़ी ये एप्लीकेशन 
Tech Update: कई देशों ने भेजा एप्पल को नोटिस हटानी, एप्प स्टोर से हटानी पड़ी ये एप्लीकेशन 

Tech Update: हर देश की लगातार डाटा को सुरक्षति रखने व साइबर अटैक से आम जनता को बचाने के लिए कोशिश करती है |

वही एप्पल कम्पनी ने भी कहा कि वे कस्टमर और डेवेलपर दोनों के डाटा की सुरक्षा और फ्रॉड न होने देने के लिए प्रतिबद्ध है |

भारत सरकार ने पहले भी कई एप्पस गूगल प्ले स्टोर से हटवाई है |

अबकी बार सरकार ने एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी जिसके खुद के मोबाइल है और खुद की एप्प स्टोर है को एप्प हटाने को कहा |

जिसके बाद एप्प्ल ने अपने चीन से 1435, पाकिस्तान से 10 और भारत क्षेत्र से 14 एप्लीकेशनस को एप्पस्टोर से हटा लिया है |

 पिछले साल एप्पल के पास कुल 18412 अपील दुनिया भर की सरकारों व् एजेंसियों ने की थी |

इसमें सबसे ज्यादा 5484 अपील अकेले चीन ने की थी | वही भारत ने 709 की थी |

2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल 1,783,232 Apps अपने App Store से होस्ट करता है |

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now