Sonlai Phogat : सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां को कंधा

₹64.73
Sonlai Phogat : सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां को कंधा

हिसार (कमल वधावन): हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते रहे। कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे।

Sonlai Phogat : सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां को कंधा
सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा

बेटी के नहीं रुक रहे आंसू
सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) अपने पति की मौत के बाद अकेले ही बेटी की परवरिश कर रहीं थी, पिता के बाद अब मां की मौत की खबर ने यशोधरा के ऊपर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. मां के पार्थिव शरीर को देखकर यशोधरा के आंसू नहीं रुक रहे हैं. 

Sonlai Phogat : सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां को कंधा

इससे पहले सुबह लगभग सवा 10 बजे सोनाली का पार्थिव शरीर हिसार सिविल अस्पताल की मॉर्चरी से अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया गया। फार्म हाउस में रस्मों के बाद उनकी अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए निकली। इस दौरान सोनाली की इकलौती बेटी यशोधरा ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सम्मान के तौर पर सोनाली की बॉडी पर भाजपा का झंडा रखा गया।

Sonlai Phogat : सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां को कंधा

श्मशान घाट में सोनाली ( Sonali Phogat) को श्रद्धांजलि देने हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मंत्री संपत सिंह के अलावा नवीन जयहिंद भी पहुंचे।

Please Read : सोनाली की मौत पर अनसुलझे सवाल, हर कोई जानना चाहता है इनका जवाब ?

गोवा में हुई मौत
23 अगस्त को सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) की गोवा के एक रिजॉर्ट में मौत हुई थी, जिसका कारण हार्ट अटैक बताया गया था. उनकी मौत के बाद परिवार वालों की तरफ से लगातार हत्या की साजिश बताते हुए  CBI जांच की बात कही जा रही थी.  सोनाली के भाई ने PA सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई निशान पाये गये थे, 3 डॉक्टरों के पैनल ने लगभग 12 बजे पोस्टमॉर्टम शुरू किया, जो शाम 4 बजे खत्म हुआ. इसकी वीडियोग्राफी की गई. इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ब्लंट कट होने का जिक्र किया गया, इसे गुम चोट कह सकते हैं. मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, यह चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है. 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now