Sonali Phogat Murder Case : आरोपी PA सुखविंदर को मिली जमानत, 9 महीने बाद होगा रिहा !

₹64.73
Sonali Phogat Murder Case : आरोपी PA सुखविंदर को मिली जमानत, 9 महीने बाद होगा रिहा !
Sonali Phogat Murder Case : आरोपी PA सुखविंदर को मिली जमानत, 9 महीने बाद होगा रिहा !

गोवा, 3 मई ब्यूरो
हरियाणा की बीजेपी नेत्री एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर मामले में आरोपी PA सुखविंदर को राहत मिली है। बता दे कि पिछले साल अगस्त में हत्या कर दी गई थी।

अब इस मामले में सुखविंदर सिंह को बड़ी राहत मिली है । गोवा हाईकोर्ट ने सुूखविंदर सिंह को जमानत दे दी है ।

Read Also : गैस सिलेंडर ( LPG )के रेट को लेकर ग्राहकों को बड़ी राहत, अब इतने में मिलगा गैस सिलेंडर, जानिए अपने शहर का नया रेट !

सुखविंदर सिंह को इस मामले में पीए सुधीर सांगवान के साथ सह आरोपी बनाया गया था । इससे पहले ड्रग्स मामले में भी सुखविंदर सिंह को जमानत मिल गई थी।

बता दे कि ये मामला पिछले साल 22-23 अगस्त का है जब सोनाली फोगाट की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।


READ ALSO : हनुमान जी की फोटो दिखा कर बजरंग दल को क्या बोले पवन खेड़ा ?

इसके बाद एक अस्पताल में सोनाली फोगाट को मृत लाया गया था। इससे पहले रात में कर्लीज बार में उनके देर तक पार्टी करने की खबर भी सामने आई थी ।

इस मामले में कई महीनों तक जांच चली । 100 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की गई और कई सीसीटीवी खंगाले गए । दिसंबर में सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी ।

इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए थे । सीसीटीवी फुटेज के साथ 104 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए थे ।

जबरदस्ती दिया था ड्रग्स
चार्जशीट में बताया गया था कि सोनाली फोगाट को पार्टी के दौरान जबरदस्ती बोतल से एमडीएमए ड्रग्स दिया गया था ।

इसके मुताबिक सोनाली फोगाट को 7 बार ड्रग्स दी गई थी । इस बात की पुष्टि के लिए सीसीटीवी के अलावा एक वेटर को भी गवाह बनाया गया।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now