प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंची एसआईटी टीम, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट !
₹64.73
प्रयागराज, 20 अप्रैल, ( ब्यूरो ) : पिछले दिनों अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में आज प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। टीम ने अस्पताल में जांच से पहले प्रयागराज पीएचक्यू में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
मीटिंग के बाद टीम तीनों शूटरों से पूछताछ करेगी। फिलहाल टीम अस्पताल के सीसीटीवी कसेमरो के मामले में भी अस्पताल प्रशासन से पूछताछ करेगी। सीसीटीवी बन्द होने के मामले में अस्पताल प्रशासन पर गाज गिर सकती है। महीनों से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों पर भी सवाल उठ रहे है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
मौके पर न्यायिक आयोग भी पहुंच चुका है। एसआईटी की फॉरेंसिक टीम भी वारदात वाली जगह पर मौजूद है। जहां पांच सदस्यी फॉरेंसिक टीम ने पुलिस से घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस हत्या के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी,अरुण मौर्य और सनी को लेकर घटना स्थल पर पहुंच सकती है। ऐसे में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में भारी सुरक्षा बल तैनात है। अस्पताल के चारों ओर पुलिस का सख्त पहरा है। पीएसी के जवानो को भी तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अतीक अहमद और अशरफ को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। इसी दौरान मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर अंधाधून फारयरिंग करके उनकी हत्या कर दी थी। प्रयागराज की सीजीएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों की पुलिस को 4 दिन की रिमांड दी है।